Kali Sena Opposes Celebration Christmas : क्रिसमस का त्योहार नजदीक है ऐसे में क्रिसमस की तैयारियों के बीच काली सेना विरोध में उतर चुकी है। काली सेना प्रमुख स्वामी आनंद स्वरूप का कहना है कि हिंदू धर्म में क्रिसमस का कोई भी त्योहार नहीं मनाते है। इतना ही नहीं उन्होंने होटल कारोबारियों को अंजाम भुगतने की भी चेतावनी दी है।
Kali Sena Opposes Celebration Christmas : धर्मनगरी हिंदुओं का शहर
25 जनवरी को मनाए जाने वाले क्रिसमस को लेकर एक बार फिर विरोध शुरू हो गया है। हरिद्वार में काली सेना क्रिसमस के विरोध में उतर गई है। काली सेना प्रमुख स्वामी आनंद स्वरूप ने होटल कारोबारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा की यदि किसी होटल में क्रिसमस पार्टी करने की कोशिश की तो फिर होटल कारोबारियों को इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। आनंद स्वरूप का कहना है कि पिछली बार की तरह इस बार भी हरिद्वार में क्रिसमस नहीं मनाने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि देवभूमि का हरिद्वार हिंदुओं का शहर है जहां पर गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है। ऐसे में यहां सिर्फ हिंदू त्योहार ही मनाए जाते है। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी में क्रिसमस के त्योहार को मनाने की यदि किसी ने कोशिश की तो काली सेना उसको जवाब देने का काम करेगी।
ये भी पढ़ें : इवेंट में बेकाबू हुई भीड़, पुलिस को बरसानी पड़ी लाठियां