Jharkhand Communal Clashes : झारखंड के पलामू के पांकी में दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी और आगजनी की घटना सामने आई है । विवाद का कारण है शिवरात्री के लिए मस्जिद के पास बनाया जा रहा तोरणद्वार । बताया जा रहा है कि पहले गुटों के बीच मामूली कहासुनी हुई लेकिन धीरे—धीरे विवाद ने विकराल रूप ले लिया । वहीं हालात बेकाबू होते देख शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है ।
Jharkhand Communal Clashes : बवाल होने का कारण
Jharkhand Communal Clashes :
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक , पलामू के पांकी बाज़ार में एक समुदाय द्वारा शिवरात्री के लिए तोरणद्वार बनाया जा रहा था जो आगे चलकर विवाद का कारण बना और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की दोंनो समुदाय के बीच पथराव और आगजनी शुरु हो गई ।बताया जा रहा है कि उपद्रव के दौरान पेट्रोल बम फेंकने की भी खबर है । घटना में 6 लोगों के घायल होने की सूचना है । सूचना मिलते ही घटनास्थल पर तीन पुलिस थानें की टीमें पहुँची और हालातों को नियंत्रित करने की कोशिश की । बता दें कि घटनास्थल में 100 से भी ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है ।
Jharkhand Communal Clashes : लोगों से शांति बनाए रखने की प्रशासन ने की अपील
Jharkhand Communal Clashes :
जानकारी के मुताबिक उपद्रव मचाने वाले लोगों और शहर के आसपास के इलाकों में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है । घटना की जानकारी मिलते ही पांकी, तरहसी, पिपराटांड़, लेस्लीगंज समेत कई थाने की पुलिस पांकी पहुंची और दोनों गुटों को समझाने बुझाने की कोशिश की । शहर के साथ—साथ अधिकारियों की नज़र सोशल मिडिया पर बनी हुई है । डीसी, एसपी समेत टॉप अधिकारी मौके पर मौजूद हैं उन्होनें लोगों से शान्ति बनाने की अपील की है।
यह भी पढ़ें : 15 मिनट तक वाशिंग मशीन में घूमता रहा डेढ़ साल का मासूम ,न बीपी न पल्स इस तरह बची जान