Inauguration Of Apple Day In Tehri : प्रदेश के कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी टिहरी गढ़वाल के नैनबाग क्षेत्र ऐंदी गांव पहुंचे जहां उन्होंने सेब दिवस पर कोका कोला एवं इंडो डच कंपनी द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम में नारायण उद्यान ऐंदी में सेब दिवस का शुभारंभ किया। वहीं मंत्री का नैनबाग के ऐंदी गांव पहुंचने पर कृषकों और ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया।
Inauguration Of Apple Day In Tehri :
मंत्री ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश :
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आज किसानों को चाहिए कि नई टेक्नोलॉजी के साथ कृषि व बागवानी के क्षेत्र में हर किसान आगे बढ़े। जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों को किसान सम्मान निधि हर किसान को लाभ मिल रहा है और हम पाँच साल में बागवानी के क्षेत्र उत्तराखंड हिमाचल तक पंहुच जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हिमाचल के बजाय अब ट्रेनिग उत्तराखंड में दी जाएगी।
Inauguration Of Apple Day In Tehri :
इसके साथ ही उन्होंने इस क्षेत्र को फल पट्टी की घोषणा की और सभी किसानों के बागवानी तक सड़क, पानी व बिजली पहुंचने को सचिव शैलेश बगोली को निर्देश दिए। साथ ही जंगली जानवरों से खेती की सुरक्षा में घेरवांड के लिए बजट में बढ़ोतरी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश उन्नत किसानों में है जिसमें ट्रेनिग किसानों के हित के दिशा कार्य कर रहे है। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने सेब की फसल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 सेब कास्तकारों को प्रशस्तिपत्र देखकर सम्मानित किया गया।
Inauguration Of Apple Day In Tehri : मंत्री ने कहा कि ये एक मिशन की शुरूआत के साथ भविष्य में विशाल रूप लेकर किसानों को अच्छा लाभ मिलेगा। इसके अलावा मंत्री ने 2.29 (दो करोड़ उन्तीस लाख) की लागत से बने 500 किलोवाट सोलर प्लांट का भी उद्घाटन किया।
ये भी पढ़ें : नेताओं की आवभगत में लगी कांवड़ मेले में लगाई गई मोटर बोट और जल पुलिस, वीडियो हुआ वायरल