Illegal building In Laksar : लक्सर के निहदपुर सुठारी गांव में स्थित स्वास्थ्य विभाग की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाई गई बिल्डिंग को ध्वस्त करने गई प्रशासन की टीम को कोर्ट के हस्तक्षेप के चलते बैरंग लौटना पड़ा है।
Illegal building In Laksar :
स्वस्थ्य विभाग की भूमि पर हुआ कब्जा :
निहदपुर गांव में सरकार द्वारा आवंटित स्वस्थ्य विभाग की जच्चा—बच्चा केंद्र की भूमि पर गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था। कब्जा करने के बाद उक्त भूमि पर दो कमरों की बिल्डिंग भी बना दी गई। गांव के कुछ लोगों ने इसकी शासन से शिकायत की थी। जिसके बाद मामले में कोर्ट में याचिका दायर की थी कोर्ट ने स्वस्थ्य विभाग की भूमि को कब्जा मुक्त कराने के प्रशासन को आदेश दिए थे। इस पर लक्सर नायाब तहसीलदार रमेश चंद नोटियाल व लक्सर सीएचसी अधीक्षक डॉ अनिल वर्मा दोनों विभागों की टीम व पुलिस बल के साथ आज जेसीबी मशीन लेकर बिल्डिंग को धवस्त करने के लिए गांव पहुँचे
Illegal building In Laksar : लेकिन टीम ने जैसे ही बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की तभी बिल्डिंग स्वामी की तरफ से अधिकारियों को जानकारी दी गई कि इस मामले में उसके द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपना पक्ष सुनने की अपील की गई है। लिहाजा उसे थोड़ा समय दिया जाए जिसके बाद दोनों विभागों की टीम बैरंग लौट आई।
ये भी पढ़ें : डीएम आर राजेश कुमार ने किया स्मार्ट सिटी कार्यों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश