Hotels Running Without Govt Standards : धर्मनगरी हरिद्वार में हजारों की तादात में छोटे बड़े होटल संचालित होते हैं। लेकिन इनमें से कुछ ही होटल हैं जो सरकारी मानकों को पूरा कर रहे हैं। हरिद्वार में ज्यादातर होटल बिना रजिस्ट्रेशन और अग्नि शमन विभाग की एनओसी के चल रहे हैं। जो ना सिर्फ सरकारी राजस्व को घाटा पहुंचा रहे हैं बल्कि सुरक्षा के लिए लिहाज़ से भी खतरा बने हुए।
Hotels Running Without Govt Standards :
सुरक्षा लिहाज से ख़तरा बने होटल :
हरिद्वार में साल भर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। ये श्रद्धालु यहां मौजूद हजारों छोटे बड़े होटल और धर्मशाला में रूकते हैं। नियमों के अनुसार सभी होटलों को पर्यटन विभाग में पंजीकृत होना जरूरी है लेकिन हरिद्वार के पर्यटन विभाग में कुल संख्या के एक चौथाई होटल भी रजिस्टर्ड नहीं है। पर्यटन अधिकारी खुद मानते हैं कि यहां मानकों को दरकिनार कर कई होटल कारोबार कर रहे हैं।
Hotels Running Without Govt Standards :
होटलों में आग लगने की घटना ना हो और ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए फायर फाइटिंग की व्यवस्था भी होटल्स में की जाए इसके लिए अग्निशमन विभाग की ओर से एनओसी जारी की जाती है। लेकिन ये अपने आप में चौंकाने वाली बात है कि हजारों की तादाद में से सिर्फ 60 होटलों ने फायर डिपार्टमेंट से एनओसी ले रखी है। उधर दोनों विभागों के अधिकारी अपने-अपने दावे कर पल्ला झाड़ते दिख रहे हैं
Hotels Running Without Govt Standards : लेकिन विभागों की लापरवाही से जहां एक और मांगों को दरकिनार कर चल रहे होटलों से सरकार को राजस्व का नुकसान है वहीं यह सुरक्षा के नजरिए से भी जोखिम बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें : नौकरशाहों का रिपोर्ट कार्ड तैयार करने में जुटे सीएम धामी, लापरवाह अधिकारियों पर होगी कार्रवाई