High Court Summons Govt And UPCL : प्रदेश में हर साल बिजली के दाम बढ़ रहे हैं और जिसको लेकर नैनीताल हाईकोर्ट ने यूपीसीएल और राज्य सरकार से जवाब मांगा है। हाईकोर्ट में दायर की गई एक जनहित याचिका के तहत आज बिजली के बढ़ते दामों पर सुनवाई की गई।
High Court Summons Govt And UPCL :
जनहित याचिका :
दरअसल देहरादून के आरटीआई क्लब ने एक जनहित याचिका हाईकोर्ट में दायर की और याचिकाकर्ता का कहना है कि राज्य में हर साल बिजली के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है और इस साल भी दाम बढ़ने की आशंका है जिससे गरीबों के ऊपर बोझ बढ़ रहा है।
High Court Summons Govt And UPCL : नैनीताल हाईकोर्ट ने बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ दायर हुई याचिका पर सुनवाई की गई। जो वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ में हुई। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने यूपीसीएल और राज्य सरकार को 2 हफ्ते में जवाब देने के लिए कहा है।
ये भी पढ़ें : राशन कार्ड धारकों को राज्य सरकार ने दी 10 दिन की मोहलत