High Buildings Built In Mountains : पर्वतीय क्षेत्रों में ऊंची इमारतों की राह आसान हो सकती है। उत्तराखंड सरकार ऊंची इमारतों के लिए बिल्डिंग बायलॉज में परिवर्तन करने की तैयारी कर रही है। बीते दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई। बैठक में पर्वतीय क्षेत्रों में विकास के तहत ऊंची इमारतों के निर्माण पर चर्चा की गई।
High Buildings Built In Mountains : कैबिनेट बैठक में चर्चा
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में ऊंची इमारतें बन सकती है। सीएम धामी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में पर्वतीय क्षेत्रों में विकास के तहत ऊंची इमारतों के निर्माण पर चर्चा की गई। बैठक में चर्चा हुई कि पर्वतीय क्षेत्रों में ऊंची इमारतें नहीं है और भूकंप की दृष्टि से भी पर्वतीय क्षेत्रों में ऊंची इमारतें बनाना कारगर रहेगा।
जिसके बाद कैबिनेट बैठक में तय हुआ कि इस संबंध में अध्ययन के बाद प्रस्ताव तैयार कर आगामी बैठक में रखा जाएगा और इस विषय में सरकार भी नीति बनाएगी।
ये भी पढ़ें : मोबाइल की घंटी बजने पर चढ़ा मंत्री का पारा, कलेक्टर को मीटिंग से बाहर निकाला