Helicopter Crash In Kedarnath : केदारनाथ के पास गरुड़चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई है। यूकाडा के सीईओ सी रविशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हादसे की जानकारी दी। सी रविशंकर के कहना है कि इस हादसे की डीएम अध्यक्षता में मैजिस्ट्रेट जांच की जाएगी।
Helicopter Crash In Kedarnath : हेली सेवा पर लगी अस्थाई रोक
गरुड़चट्टी के पास हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी रविशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस हादसे में मुंबई के पायलट समेत अन्य 6 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि हादसे की वजह प्रथम दृष्टया मौसम खराब होना बताया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि रुद्रप्रयाग डीएम की अध्यक्षता में इस मामले की मैजिस्ट्रेट जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि पायलट को ये खुद फैसला लेना होता है कि फ्लाई ली जाए य नहीं। उधर इस घटना के बाद केदारनाथ में हेली सेवाओं पर अस्थाई रोक लगा दी गई है।
ये भी पढ़ें : जालंधर में पांच लोगों को जिंदा जलाने से मचा हड़कंप, दामाद ने मचाया कत्लेआम