Helicopter Crash In Arunachal Pradesh : अरुणाचल प्रदेश से हादसे की खबर सामने आ जहां वेस्ट कामेंग में सुबह भारतीय सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। रक्षा सूत्रों का कहना है कि हेलीकॉप्टर को ढूंढने के लिए भारतीय सेना की एक टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है और पायलटों का पता लगाया जा रहा है।
Helicopter Crash In Arunachal Pradesh : 9:15 पर टूटा संपर्क
वेस्ट कामेंग में भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। सुबह 9:15 पर हेलीकॉप्टर का रडार से संपर्क टूट गया। पीआरओ डिफेंस गुवाहाटी लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत का कहना है कि अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास एक ऑपरेशनल सॉर्टी उड़ा रहे आर्मी एविएशन चीता हेलीकॉप्टर का सुबह 9:15 बजे एटीएस से संपर्क टूट गया।
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की टीम घटनास्थल पर पायलटों का पता लगा रही है।
ये भी पढ़ें : गोल्ड मेडल जीतने के बाद छलका एथलीट मानसी नेगी का दर्द, सिर्फ बधाई नहीं नौकरी दें धामी