Heavy Rain Havoc In Pauri : प्रदेश में मानसून अपना कहर बरपा रहा है। कई जगहों पर सड़कें बंद हैं, जिससे यात्रियों अैर स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। वहीं पौड़ी में बारिश के कहर से एक घर ढह गया और इस दौरान बुजुर्ग महिला के साथ 2 लोग घायल हो गये।
Heavy Rain Havoc In Pauri :
दो लोग घायल :
दरअसल पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते पौड़ी के धनाऊ मल्ला गांव का एक घर आज सुबह ढह गया। घर ढहने से घर में सो रही बुजुर्ग महिला और अन्य 2 लोग घायल हो गए जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना 108 को दी और मकान से तीनों ही लोगों को बाहर निकालने का कार्य शुरू किया। ग्रामीणों के आपसी सहयोग से दीवार के नीचे दबी महिला को बाहर निकाला गया और 108 की मदद से जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा महिला के साथ अन्य दो लोगों को मेडिकल सहायता दी जा रही है।
Heavy Rain Havoc In Pauri : वहीं इस घटना पर पौड़ी के जिलाधिकारी डॉक्टर विजय कुमार जोगदंडे का कहना है कि मौके पर राजस्व टीम को भेज दिया गया है और घायल को 24 घंटे के अन्दर नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : जूतों की माला पहनकर शिकायत दर्ज कराने कोतवाली पहुंचे दंपत्ति