Health Workers Accuse Health Minister : सरकार द्वारा 31 मार्च को सेवा समाप्त हो चुकी उपनल और पीआरडी स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत पर जमकर निशाना साधा है। स्वास्थ्य कर्मियों ने मंत्री पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री 1800 स्वास्थ्य कर्मियों को समायोजित करने की बात कर रहे हैं लेकिन हकिकत तो ये है कि किसी भी स्वास्थ्य कर्मियों को अभी तक समायोजित की जानकारी नहीं मिली है।
Health Workers Accuse Health Minister : अभी तक नहीं मिली समायोजित की जानकारी—स्वास्थ्यकर्मी
कोरोनाकाल में उपनल और पीआरडी के माध्यम से लगाए गए स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोनाकाल में सेवाएं दे रहे हेल्थ वर्कर्स को समायोजित करने की बात कहकर स्वास्थ्य मंत्री ने झूठ बोला है। क्योंकि कोरोना वॉरियर्स द्वारा अभी भी समायोजित करने की मांग लगातार की जा रही है। उन्होंने कहा कि शासन और स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें बार—बार सेवा बहाली का आश्वासन दिया गया लेकिन अभी तक उनका सेवा विस्तार नहीं किया गया है और न ही सरकार द्वारा उनकी मांगों को लेकर बनाई गई समिति से कोई हल निकल सका।
उन्होंने मंत्री पर सड़क से लेकर सदन तक झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान मंत्री ने विपक्ष के सवाल पर जवाब देते हुए कहा था कि सरकार की ओर से 1800 कर्मियों को समायोजित कर दिया गया है लेकिन किन 1800 कर्मियों को समायोजित किया गया है इसकी जानकारी किसी भी कर्मियों को नहीं दी गई है। बता दें कि सरकार ने कोरोनाकाल में उपनल और पीआरडी के माध्यम से लगाए गए स्वास्थ्य कर्मियों की सेवाओं को 31 मार्च को समाप्त कर दिया है। जिसके बाद से हेल्थ वर्कर्स धरने पर बैठ गए और सरकार से सेवा बहाली य समायोजित करने की मांग लगातार कर रहे है।
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में कहर बनकर टूट रहा मानसून, आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी