Harish Rawat’s Statement : पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस की लीडरशिप तोड़ने का आरोप लगाया है। हरीश रावत का कहना है कि बीजेपी कांग्रेस और उसकी लीडरशिप को तोड़ना चाह रही है।
Harish Rawat’s Statement :
हरीश रावत ने साधा भाजपा पर निशाना :
काशीपुर पहुंचे कांग्रेस नेता हरीश रावत ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए उनपर कई गंभीर आरोप लगाए। हरीश रावत का कहना है कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो भाजपा के खिलाफ है इसीलिए बीजेपी लगातार कांग्रेस पर प्रहार करती रहती है।
Harish Rawat’s Statement : इसके साथ ही बीजेपी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तरह—तरह के प्रलोभन देकर और उनपर दबाव बनाकर अपनी ओर कर रही है। बता दें कि काशीपुर में रामनगर रोड स्थित एक होटल में मीडिया से मुखाबित होते हुए कांग्रेस नेता हरीश रावत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
ये भी पढ़ें : इस दिन से देश में चलेगा हर घर तिरंगा अभियान, प्रदेश में 20 लाख घरों में फहराया जाएगा तिरंगा