Harish Rawat Praises Amit Shah : हरीश रावत उत्तराखंड राजनीति का वह अहम चेहरा जिसे बखूबी पता है कि कब और कैसे सियासी बैटिंग करनी है। पूर्व सीएम हरीश रावत को अच्छे से समझ है कि कब किसपे निशाना साधना है और कब किसके हक में बोलना है। तभी तो उन्हें सधा हुआ नेता माना जाता है जो विरोधियों की तारीफ भी अपने ही अंदाज में करते है।
Harish Rawat Praises Amit Shah : अजान के समय रोका गया भाषण
हरीश रावत ने एक बार फिर अपना चिर परिचित अंदाज दिखाकर विपक्षी खेमे में हलचल मचा दी है। ये पहला मौका नहीं है जब हरीश रावत अपने धुर विरोधी पार्टी बीजेपी के नेता की तारीफ कर रहे है। वह कई बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भी अपने अंदाज में तारीफ कर चुके है। तो वहीं अब हरीश रावत ने गृहमंत्री अमित शाह की खुलकर तारीफ की लेकिन उनकी पार्टी पर भी निशाना साधा। इतना ही नहीं हरीश रावत नसीहत देने से भी पीछे नहीं रहे। बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि कांग्रेस की सभाओं के बीच जब कभी मस्जिद से अजान होती थी तो कांग्रेस के नेता सम्मान में अपना भाषण रोक देते थे।
Harish Rawat Praises Amit Shah
Harish Rawat Praises Amit Shah : उन्होंने कहा कि उस समय भाजपा इसको हमारी मुस्लिम परस्ती बताकर कांग्रेस के खिलाफ लोगों की भावनाओं को उकसाती थी लेकिन अब समय बदल रहा है और अच्छा लगा रहा है ये देखकर कि अब भाजपा भी बदल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता अमित शाह को बदला हुआ रूप देखकर अच्छा लगा कि जब अमित शाह बारामुला की एक सभा को संबोधित कर रहे थे तो पड़ोस की मस्जिद से अजान के स्वर गूंजने के बाद उन्होंने अपना भाषण रोक दिया। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि काश और भी कट्टरता जो लोगों के अंदर विद्वेष फैलाती है उन आदतों को भी यदी भाजपा बदल डाले तो अच्छा लगेगा।
ये भी पढ़ें : परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, एक साथ जली 12 लोगों की चिताएं