Harda Raised The Issue Of Gairsain : उत्तराखंड में एक बार फिर गैरसैंण का मुद्दा गरमा गया है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को लेकर भाजपा सरकार पर आरोप लगाए है। हरीश रावत का कहना है कि इस मुद्दें को लेकर वह 14 जुलाई यानी की कल गैरसैंण में किसी सरकारी दफ्तर में सांकेतिक तौर पर तालाबंदी कर अपना विरोध जताएंगे।
Harda Raised The Issue Of Gairsain :
गैरसैंण में तालाबंदी करेंगे हरीश रावत :
हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गैरसैंण को लेकर सरकार ने सिर्फ कोरे वादे ही किए है। उन्होंने कहा कि गैरसैंण गंभीर उपेक्षा की कगार पर है और काफी लोग गैरसैंण अध्याय को बंद करना चाहते है लेकिन ग्रीष्मकालीन राजधानी य 25 हजार करोड़ रूपए का पैकेज किसी मुख्यमंत्री ने ही कहा जबकि 25 हजार करोड़ तो छोडिए वहां 25 पैसे तक नहीं लग रहे हैं और न ही ग्रीष्म कालीन राजधानी के नाम से एक चतुर्थ श्रेणी य फिर किसी तृतीय श्रेणी के सरकारी कर्मचारी को वहां बैठाया गया है।
Harda Raised The Issue Of Gairsain : उन्होंने आगे कहा कि उनके कार्यकाल में ही गैरसैंण और उसके चारों तरफ के क्षेत्रों में एक हजार करोड़ रूपए से अधिक व्यय हुआ जो की राज्य का पैसा था लेकिन ये नहीं पता कि इतिहास भराड़ीसैंण विधानसभा भवन के निर्माण आदि को लेकर जो कार्य हमारी सरकार ने संपादित किए उन्हें किस तरीके से विश्लेषित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : ऋतु खंडूडी ने की केंद्रीय मंत्री डॉ.मनसुख मंडाविया से शिष्टाचार भेंट, कई विषयों पर हुई चर्चा