Gupta brothers Arrested In UAE : दक्षिण अफ्रीका में अरबों रूपए के घोटाले के मामले में आरोपी गुप्ता बंधु UAE में गिरफ्तार हो गए है।
दक्षिण अफ्रीकी सरकार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने आर्थिक गड़बड़ी के सिलसिले में पूर्व राष्ट्रपति जैकब जूमा से कथित रूप से जुड़े गुप्ता परिवार के राजेश गुप्ता और अतुल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है।
Gupta brothers Arrested In UAE :
गुप्ता बंधु पर लगे है ये आरोप :
भगौड़ें अतुल और राजेश गुप्ता की गिरफ्तारी को लेकर दक्षिण अफ्रीका के अधिकारियों का कहना है कि UAE में इन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि साल 2018 में एक न्यायिक आयोग द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में कथित संलिप्तता की जांच शुरू करने के बाद गुप्ता बंधु दक्षिण अफ्रीका से भाग गए थे। इन भगौड़ों पर बड़े शक्तिशाली सरकारी नियुक्तियों को प्रभावित करने और राज्य अनुबंध जीतने के लिए वित्तीय रिश्वत देने का आरोप है। दक्षिण अफ्रीकी सरकार का कहना है कि जूमा के नौ साल के शासन के दौरान कम से कम 500 अरब रैंड की चोरी हुई थी।
Gupta brothers Arrested In UAE : हालांकि यूएई ने दक्षिण अफ्रीका के साथ प्रत्यर्पण संधि की पुष्टि करने के एक साल बाद गुप्ता बंधु गिरफ्तारी हुई है। बता दें कि ये वहीं गुप्ता बंधु हैं जिन्होंने उत्तराखंड के औली में अपने दो बेटों की शादी के दौरान खूब कूड़ा और गंदगी फैलाई थी। इतना ही नहीं गुप्ता परिवार ने हरिद्वार में हुए कुंभ मेले में भी अपनी दादागिरी दिखाई थी।
ये भी पढ़ें : भाजपा से निलंबित होने के बाद नूपुर शर्मा ने क्यों दर्ज कराई एफआईआर ?