Government VIP Guest House Fraud : उत्तराखंड के हरिद्वार में सरकारी वीआईपी गेस्ट हाउस डाम कोठी के नाम पर एक फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। जिसमें ठगों द्वारा कुछ फर्जी वेबसाइट बनाकर डाम कोठी में कमरे बुक कर लोगों से पैसा मांगा जा रहा है। वहीं पुलिस ने मामले की शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।
Government VIP Guest House Fraud :
फर्जी वेबसाइट बनाकर हो रही थी ठगी :
चारधाम यात्रा सीजन में ठग भी सक्रिय हो गए है वह यात्रियों को ठगने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे में आश्रम और होटल में बुकिंग के अलावा अब हरिद्वार के सरकारी वीआईपी गेस्ट हाउस डाम कोठी के नाम पर भी फर्जीवाड़ा हो रहा है। पुलिस में मामले की शिकायत करते हुए डाम कोठी के व्यवस्था अधिकारी ने कहा कि कुछ फर्जी वेबसाइट पर डाम कोठी में कमरे बुक करने के नाम पर लोगों से पैसा मांगा जा रहा है।
Government VIP Guest House Fraud : अब तक कई लोग इन ठगों के झांसे में आ चुके है। उन्होंने कहा कि डाम कोठी राज्य अतिथि गृह है इसकी किसी भी वेबसाइट से बुकिंग नहीं होती है। वहीं मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : चारधाम यात्रा को लेकर पूर्व सीएम तीरथ का सरकार को सुझाव, कहा—यात्रियों को हरिद्वार-ऋषिकेश में नहीं रोकें