Government Earning From Hotel Alaknanda : हरिद्वार में राज्य संपत्ति बंटवारे के बाद मिला होटल अलकनंदा अब उत्तराखंड की तिजोरी भर रहा है। गंगा किनारे बना ये लग्जरी होटल पहले उत्तर प्रदेश की तिजोरी भरने का काम कर रहा था। अलकनंदा होटल से 1 महीने से भी कम समय में करीब ₹1 लाख की आमदनी हुई है अभी तक की आमदनी हरिद्वार से उत्तर प्रदेश के खाते में जा रही थी।
Government Earning From Hotel Alaknanda : पहले होटल भरता था यूपी की तिजोरी
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच लंबे समय तक चले राज्य संपत्ति विवाद के बाद उत्तर प्रदेश द्वारा हरिद्वार में स्थित लग्जरी होटल अलकनंदा को उत्तराखंड को दे दिया गया है। 4 जून को उत्तर प्रदेश ने उत्तराखंड को इस होटल को दे दिया गया था। होटल का संचालन कर रहे गढ़वाल मंडल विकास निगम ने 5 जून से ही होटल को संचालित करना शुरू कर दिया था जिसने 1 महीने से कम समय में ही करीब ₹100000 का प्रॉफिट कमा लिया है। अलकनंदा होटल गंगा किनारे बना हुआ है। यहां आने वाले पर्यटकों की यह पहली पसंद है अब इसका संचालन गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा किया जा रहा है।
Government Earning From Hotel Alaknanda : होटल के प्रबंधक सुनील मैठाणी का कहना है कि करीब 1 महीने में होटल ने ₹100000 का प्रॉफिट कमाया है। उन्होंने कहा कि होटल की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से की जा रही है कई ऐसे यात्री हैं जो पिछले 20 साल से इस होटल में आकर ठहर रहे हैं उनकी पहली पसंद होटल अलकनंदा ही है। होटल के कमरों का किराया गढ़वाल मंडल विकास निगम ने पहले की अपेक्षा कुछ कम किया है, 3360 रू से एसी रूम की शुरूआत है और स्वीट रूम ₹6500 का है ये होटल उत्तराखंड को मिल जाने के बाद अब गढ़वाल मंडल विकास निगम की अच्छी—खासी आमदनी बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें : सीएम धामी ने प्रशासनिक भवन क्वार्टर गार्ड और बैरक का किया शिलान्यास, चारधाम यात्रा में सराहा पुलिस कार्य