Garsain Issue Heated In Assembly : मंगलवार से उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का दूसरा सत्र शुरू हो गया है। सत्र के पहले दिन ही विपक्ष ने गैरसैंण में सत्र न कराने को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
Garsain Issue Heated In Assembly :
कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन के बाहर विपक्ष ने गैरसैंण की उपेक्षा को लेकर धरना देते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा लगातार गैरसैंण की अनदेखी कर लोगों की जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है।
हंगामे के साथ शुरू हुआ सत्र :
विधानसभा का बजट सत्र हंगामे के साथ शुरू। विपक्ष ने गैरसैंण में बजट सत्र न करवाने को लेकर सदन के बाहर धरना दिया। विपक्ष का कहना है कि सरकार ने केवल नाममात्र के लिए गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया है क्योंकि पहले विधानसभा का बजट सत्र गैरसैंण में होना था
Garsain Issue Heated In Assembly : लेकिन अब देहरादून में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने गैरसैंण को लेकर केवल दो लाइन का प्रस्ताव पास कर दिखावा किया है।
ये भी पढ़ें : थोड़ी देर में शुरू होगा विधानसभा का बजट सत्र, रूट देखकर ही घर से निकले