Garbage Dump In Mussoorie : पहाड़ों की रानी मसूरी खूबसूरत वादियों के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन यहां लगे कूड़े के अंबार ने खूबसूरती पर दाग लगा दिया है और स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी बदबू से दो-चार होना पड़ रहा है।
Garbage Dump In Mussoorie : स्वास्थ्य को खतरा :
दरअसल देहरादून की नगर निगम ने मसूरी के कूड़े को शीशमबाड़ा भेजने के लिए रोक लगा दी गई है। जिसके बाद मसूरी प्रशासन के सामने कूड़े के निस्तारण को लेकर समस्या खड़ी हो गई है और मसूरी में टिहरी बाईपास पर कूड़े का अंबार लग गया है। जिस कारण क्षेत्र में गंदगी तो फैल गई है और लोग बदबू से बेहाल हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि आईडीएच बिल्डिंग के पास कूड़े का ढेर बनने से जहरीली गैस निकलने से वातावरण प्रदूषित हो रहा है और यहां के आसपास रह रहे लोगों के परिवारों के स्वास्थ्य को भी खतरा है।
Garbage Dump In Mussoorie : उधर नगर पालिका के कर्मचारी इस समस्या को अनदेखी कर रहे हैं। वहीं अधिशासी अधिकारी यूडी तिवारी का कहना है कि शासन स्तर से छह माह का समय मांगा गया है और इस समय के अंतराल में ही जगह चिन्हित करके प्लांट लगाया जाएगा।
ये भी पढ़ें : मूसलाधार बारिश से घरों में घुसा मलबा, सड़कों पर फंसे वाहन