Former CM Apologizes : राजधानी देहरादून के नगर निगम में कांग्रेस पार्षद की टिप्पणी पर जोरदार हंगामा हुआ। इसके बाद अब पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रदेश की जनता से इसपर माफी मांगी है।
दरअसल राज्य आंदोलन में शहीद हुए राजेश रावत को कांग्रेस पार्षद द्वारा पत्थरबाज कहा गया था। जिसके बाद खूब हंगामा तो हुआ ही साथ ही भाजपा और कांग्रेस के पार्षद भी आमने-सामने आ गए। लेकिन मीना बिष्ट बिना माफी मांगे सदन छोड़कर चली गई हालांकि इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने माफी जरूर मांगी।
Former CM Apologizes :
हरदा ने मांगी माफी :
हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि “कुछ अनचाहे उत्तेजनापूर्ण क्षणों में कांग्रेस पार्षद द्वारा अमर शहीद राजेश रावत जी को पत्थरबाज कहना अत्यधिक दु:खद और निंदनीय है। मैं, कांग्रेस पार्षद के इस आचरण के लिए सारे राज्य के लोगों और राज्य आंदोलनकारियों से क्षमा चाहता हूंँ और कल दिनांक-27 अप्रैल, 2022 को अमर शहीद राजेश रावत जी की मूर्ति पर जाकर उनसे भी क्षमा याचना करूंगा। कांग्रेस, अपने पार्षद के इस आचरण से अत्यधिक दु:खी और लज्जित है।”
Former CM Apologizes : नगर निगम में हुई बैठक के दौरान कांग्रेस पार्षद मीना बिष्ट ने शहीद राज्य आंदोलनकारी राजेश रावत को पत्थरबाज कहने पर बैठक के दौरान ही हंगामा हो गया और विरोध होने पर पार्षद भी आमने सामने आ गये। जिसके बाद अब हरीश रावत ने इस पर दुख जताते हुए प्रदेश की जनता से माफी मांगी है।
ये भी पढ़ें : सीबीआई रेड के बाद भी अफसर लेने लगा घूस, जाल मेें फंसा