Forest Department Ramnagar : ज्यादा पैसा कमाने का जुनून जब किसी पर सवार होता हैं तो वो किसी भी हद तक जा सकता हैं। ऐसा ही चौकानें वाला कारनामा किया है तराई पष्चिमी डिवीजन रामनगर की रेज पतरामपुर की बीट शिवराजपुर के वन विभाग के कर्मचारियों ने। कर्मचारियों ने तस्करों से साठ—गांठ कर खैर के हरे पेड़ों को कटवा कर बेच दिया। उधर मामला संज्ञान में आने के बाद कॉम्विंग करने के आदेश जारी हो गए है।
Forest Department Ramnagar :
कॉम्विंग करने के आदेश जारी :
वन विभाग के कुछ कर्मचारियों पर ज्यादा पैसा कमाने का जुनून सवार हुआ तो तस्करों से साठ—गांठ कर खैर के हरे पेड़ों को कटवा कर बेच दिया। मुखबिर का कहना है कि सबूत मिटाने के मंसूबे से काटे गए खैर के हरे पेड़ों को जमींदोज कर तेजाब डालकर मिट्टी में दफना दिया गया। जब मुखबिर की सूचना पर ये सारा मामला वनाधिकारी बलवन्त सिंह शाही के संज्ञान में आया तो शाही एक्शन मोड़ में आ गए और तत्काल ही एस.डी.ओ जगमोहन सिंह रावत के नृतेत्व में एक टीम गठित कर कॉम्विंग करने के आदेश कर दिए है।
Forest Department Ramnagar : मौके पर पहुंची टीम ने जमींदोज हुए कुछ ठुतो को खोज लिया गया साथ ही अभी कॉम्विंग जारी है। दो दिन से वन विभाग की टीम एस.डी.ओ जगमोहन सिंह रावत के नृतेत्व में लगातार कॉम्विंग कर रही हैं। बता दें कि तराई पश्चिमी डिवीजन रामनगर में पहली बार इतना गंभीर मामला सामने आया है।
आम जनता भी इस प्रकरण को बहुत ही गम्भीर मान रही हैं। इस पूरे प्रकरण में वनाधिकारी बलवन्त सिंह शाही की पैनी नज़र बनी हुई हैं। बलवन्त सिंह शाही जांच पूरी होने के बाद कड़ी कार्यवाही की बात कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : हाईवे पर जब अचानक बीच सड़क धरने पर बैठे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, फिर क्या हुआ!