Flight Take Off Leaving Passengers : पंजाब के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट में बुधवार देर शाम को 30 — 35 यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि ये सभी यात्री अमृतसर से सिंगापुर की ओर जाने के लिए एयरपोर्ट पहुँचे थे। यहां आकर उन्हें पता चला कि विमान ने 5 घंटे पहले ही उड़ान भर चुकी है ।
Flight Take Off Leaving Passengers : यात्रियों का हंगामा
अमृतसर से सिंगापुर और आॅस्ट्रलिया जाने वाला विमान 35 यात्री को छोड़ पहले ही टेक आॅफ कर गया। स्कूट एयरलाइनस का विमान शाम 7:55 पर उड़ान भरने वाला था लेकिन अपने निश्चित समय से पहले ही 3 बजे की उड़ान भर ली। इस बारे में यात्रियों का कहना है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी और इस कारणवश उन्हें देर रात तक एयरपोर्ट पर इंतज़ार भी करना पड़ा।
Flight Take Off Leaving Passengers : एयरलाइन्स का बयान
अमृतसर एयरपोर्ट की बड़ी लापरवाही को देखते हुए उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि विमान की उड़ान भरने की बदली टाइमिंग को लेकर यात्रियों को मेल भेजकर सूचित कर दिया गया था। जिन यात्रियों ने ई — मेल देखा वो समय से पहुँच गए थे और साथ ही विमान उन्हें लेकर चला गया और जो यात्री विमान में नहीं पहुँचे थे उनके नाम की बार — बार एयरपोर्ट में घोषणा हो रही थी लेकिन यात्रियों का कहना है कि उन्हें कोई मेल रिसिव नहीं हुआ है।
चंडीगढ से आए एक यात्री बलविंदर सिंह ने बताया कि जो मैसेज़ उन्हें मिला उसमें यही लिखा था कि विमान 7:55 पर अमृतसर से उड़ान भरेगा लेकिन यहाँ आकर पता चला कि विमान ने पहले ही टेक आॅफ कर लिया है। एयरलाइन के अधिकारियों की तरफ से सुनवाई होने की बजाए यह कहा जा रहा है कि कॉल सैंटर पर फोन करके फलाइट को दोबारा बुक करवाएं ।
ये भी पढ़ें : जेठ ने 7 माह की गर्भवती से की रेप की कोशिश, सफल ना होने पर की हत्या