Fight Between Outpost Incharge And Advocate : लालकुआं में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। जहां बिन्दुखत्ता चौकी इंचार्ज और अधिवक्ता के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। उधर अब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
Fight Between Outpost Incharge And Advocate :
बिन्दुखत्ता क्षेत्र की है घटना :
लालकुआं कोतवाली के बिन्दुखत्ता क्षेत्र में जमीनी मामले को लेकर मौके पर पहुंचे बिन्दुखत्ता चौकी इंचार्ज मनोज कुमार और अधिवक्ता एस डी जोशी के बीच विवाद खड़ा हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि अधिवक्ता और पुलिस के बीच मारपीट शुरू हो गई जिसके बाद पुलिस ने वकील को गिरफ्तार कर सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट, गाली गलौज सहित धमकी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Fight Between Outpost Incharge And Advocate : वहीं मामले की सूचना के बाद भाकपा माले के कम्युनिस्ट नेता और आधा दर्जन अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ कोतवाली में तहरीर सौंपी है। पुलिस ने मामला बढ़ता देख कोतवाली में एकत्र भीड़ को हटा दिया। वहीं पुलिस और वकील के बीच मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें : राज्यसभा के लिए बीजेपी हाईकमान ने उत्तराखंड में नाम किया फाइनल, डॉ कल्पना सैनी को बनाया प्रत्याशी