Fake ID Of Dehradun District Magistrate : राज्य में साइबर अपराध बढ़ता ही जा रहा है। अब साइबर ठगों ने राजधानी देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. राजेश कुमार की ही फर्जी आईडी बना डाली। जिसके बाद डीएम ने सभी लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि अगर कोई उनकी फर्जी आईडी से चैट करता है तो तुरंत उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराएं।
Fake ID Of Dehradun District Magistrate :
करें शिकायत दर्ज :
फर्जी आईडी की सूचना जैसे ही डीएम डॉ. राजेश कुमार को पता लगी तो उन्होंने जनता से कहा कि अगर कोई फर्जी आईडी से चैट करता है तो उसके खिलाफ 1930 नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि उप जिलाधिकारी विकासनगर और तहसीलदार ने ये जानकारी दी है कि किसी ने उनकी फोटो लगाकर फर्जी आईडी बनाई है। बता दें कि कुछ समय पहले डीजीपी अशोक कुमार की भी फर्जी आईडी बनाई थी। वहीं अब साइबर ठग डीएम की फर्जी आईडी से ठगी करने के फिराक में हैं।
Fake ID Of Dehradun District Magistrate : पिछले कुछ समय साइबर अपराधी अपने शातिराना अंदाज से अफसरों की फर्जी आईडी बनाकर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं। हालाकिं पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों पर लगातार नकेल भी कसी जा रही है।
ये भी पढ़ें : शहीद मेजर भूपेन्द्र कण्डारी के नाम से बनेगा स्मृति द्वार !