Earthquake In Arunachal Pradesh : दिल्ली-NCR, उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत में 9 नवंबर की रात को भूकंप के झटके महसूस होने के बाद आज पूर्वोत्तर भारत में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। इस भूकंप का केंद्र अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट सियांग में था और 5.7 रिक्टर स्केल पर तीव्रता मापी गई है।
Earthquake In Arunachal Pradesh : वेस्ट सियांग था केंद्र
पूर्वोत्तर भारत में भूकंप के तेज झटकों से धरती डोल गई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी का कहना है कि आज सुबह 10 बजकर 31 मिनट पर अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट सियांग में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। उन्होंने कहा कि अरुणाचल में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई है।
बता दें कि 8 नवंबर की रात को दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे और इस भूकंप का केंद्र नेपाल था। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई था। बीेते दिनों आए भूकंप ने नेपाल में तबाही मचाई थी जिसके चलते 6 लोगों की मौत हो गई था।
ये भी पढ़ें : गुजरात चुनाव के लिए BJP ने जारी की पहली लिस्ट, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को मिला टिकट