Drugs Worth 200 Crores Recovered : एक संयुक्त अभियान के दौरान गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते ने भारतीय तटरक्षक बल के साथ राज्य के तट पर अरब सागर में एक मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी नौका को पकड़ा। जिसमें से 200 करोड़ रूपए मूल्य की 40 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है।
Drugs Worth 200 Crores Recovered :
40 किलोग्राम हेरोइन भी जब्त :
एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि अरब सागर में एक मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी नौका से 200 करोड़ रूपए मूल्य की 40 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। इसके साथ ही नौका चालक दल के सदस्य छह पाकिस्तानी नागरिकों को भी हिरासत में लिया गया है।
Drugs Worth 200 Crores Recovered : उन्होंने कहा कि तटरक्षक बल और एटीएस की संयुक्त टीम ने कच्छ में जखाऊ बंदरगाह के पास मादक पदार्थ ले जा रही मछली पकड़ने वाली नौका को समुद्र में रोक लिया है। अधिकारी का कहना है कि हेरोइन को गुजरात तट पर उतारे जाने के बाद सड़क मार्ग के जरिए पंजाब ले जाया जाना था।
ये भी पढ़ें : जीतन राम मांझी का विवादित बयान, कहा-बिहार बड़ा राज्य होती रहती है रेप जैसी घटनाएं