DM R Rajesh Kumar Inspected Smart City Works : : देहरादून जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने राजपुर रोड में स्मार्ट सिटी कार्यों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम राजेश कुमार ने राजपुर रोड से दिलाराम चौक तक सड़क पर हुए गड्ढों को भरने के लिए कार्यदाई संस्था बीएनआर सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तत्काल सड़क के गड्ढे भरने के निर्देश दिए। साथ ही लोनिवि के अधिकारियों को प्रत्येक स्पॉट पर जेई तैनात करते हुए सड़क को रात्रि तक ठीक करने के निर्देश दिए और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को इस कार्य की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
DM R Rajesh Kumar Inspected Smart City Works :
कार्य में ढिलाई बरतने पर होगी सख़्त कार्रवाई—डीएम :
डीएम राजेश कुमार ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि कार्यों में ढिलाई कैतई भी बदर्शत नहीं की जाएगी। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि सड़क के गड्ढों से किसी को जान माल की क्षति होती है
DM R Rajesh Kumar Inspected Smart City Works : तो संबंधित कार्यदाई संस्थाओं पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत सख़्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके अलावा लोक निमार्ण विभाग बीआर देहरादून स्मार्ट सिटी लि. को इसके लिए पत्र जारी करते हुए भी चेतावनी डीएम ने दी है।
ये भी पढ़ें : कोरोना योद्धाओं को नौकरी से हटाने पर नाराज हुए आंदोलनकारी विक्रम रावत, कह दी ये बड़ी बात