Dk Shivakumar Delhi Visit : कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस जारी है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री पद को लेकर स्थिति साफ होने के बाद फैसला आलाकमान पर छोड़ दिया गया है। इसी सिलसिले में कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने दिल्ली निकलने से पहले बयान दिया है। डीके शिवकुमार का कहना है कि वह जिम्मेदार व्यक्ति है धोखा नहीं देंगे।
Dk Shivakumar Delhi Visit : दिल्ली निकले शिवकुमार
कांग्रेस को कर्नाटक में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर दो दिग्गज नेताओं की दावेदारी को लेकर पेंच फंसा हुआ है। कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार सीएम पद को लेकर दिल्ली निकल गए हैं जबकि सिद्धारमैया वहां पहले से ही मौजूद है। दिल्ली निकलने से पहले डीके शिवकुमार ने बयान देते हुए कहा कि एआईसीसी अध्यक्ष सोनिया गांधी आज शिमला से दिल्ली लौट रही है और उन्होंने उनसे मिलने का फैसला लिया है।
Dk Shivakumar Delhi Visit : इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी उनके लिए भगवान है और मंदिर है उनके लिए कांग्रेस पार्टी मां समान है और भगवान और मां जानती है कि बच्चों को क्या देना है और वह अपने भगवान से मिलने मंदिर जा रहे है और अकेला जा रहा है।
ये भी पढ़ें : हेलीकॉप्टर टिकट के नाम पर एक लाख की ठगी, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल