Disclosure In Kanjhawala Case : दिल्ली के सुल्तानपुरी सड़क हादसे में नया खुलासा हुआ है। पुलिस ने मामले में बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि मृतका युवती के साथ स्कूटी में एक और युवती सवार थी जिसकी तलाशी लेने के बाद उसके बयान दर्ज किए गए है।
Disclosure In Kanjhawala Case : मामूली चोट आई
सुल्तानपुरी कंझावाला सड़क हादसे में युवक की मौत मामले में पुलिस की टीम लगातार जांच में जुटी हुई है और एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे है। ऐसे में पुलिस ने आज बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि हादसे के वक्त एक और युवती भी स्कूटी पर सवार थी लेकिन वह हादसे के बाद मौके से फरार हो गई। उन्होंने कहा कि इस हादसे में दूसरी युवती को मामूली चोट आई है और लड़की का बयान दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। बता दें की बीते दिनों सुल्तानपुरी से कंझावाला में हुए भीषण हादसे में एक युवती की मौत हो गई है।
Disclosure In Kanjhawala Case : हादसा इतना भीषण था की स्कूटी पर सवार दो युवतियों को कार ने टक्कर मार दी। जिसके बाद एक युवती तो सड़क पर गिर गई जिसे मामूली चोट आई है लेकिन मृतका के कपड़े और उसका गाड़ी में पैर फंस गया और चालक करीब 13 किलोमीटर तक घसीटते हुए उसे ले गए जिसके चलते मृतका की मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें : पुलिस की गिरफ्त में इनामी मोबाइल चोर बदमाश, लाखों के मोबाइलों पर कर चुका है हाथ साफ