Dhami’s Victory In Champawat By Election : चंपावत उपचुनाव का रिजल्ट घेषित हो चुका है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल कर कांग्रेस की उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी को करारी शिकस्त दी है।
54 हजार से ज्यादा वोट पाकर सीएम धामी चंपावत उपचुनाव का रण जीत गए हैं। उधर सीएम धामी के रिकॉर्ड मतों से जीतने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए दिखाई दे रहे है। वहीं कांंग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को कुल 3607 वोट मिले जिसके चलते वह अपनी जमानत भी नहीं बचा सकी।
Dhami’s Victory In Champawat By Election :
धामी ने तोड़ा विजय बहुगुणा का रिकॉर्ड :
चंपावत उपचुनाव के रूझान आने के बाद सीएम धामी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है। इतना ही नहीं सीएम धामी ने 54 हजार से अधिक वोट पाकर पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
Dhami’s Victory In Champawat By Election : बता दें कि विजय बहुगुणा ने साल 2007 में सितारगंज सीट पर हुए उपचुनाव में 39,900 मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी जबकि सीएम धामी ने 10वें राउंड में ही विजय बहुगुणा का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 40,384 वोट से आगे निकल चुके थे।
ये भी पढ़ें : धर्मनगरी हरिद्वार में सरकारी मानकों के बगैर चल रहे कई होटल, राजस्व को पहुंचा रहे नुकसान