Dhami Is Visiting The Booths : उत्तराखंड के चंपावत में आज उपचुनाव हो रहे है। सुबह 7 बजे से ही मतदाता लंबी कतारों में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है। तो वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वोटर्स में जोश भरते हुए दिखाई दे रहे है। सीएम धामी बूथों का दौरा करते हुए जनता का हौसला बढ़ा रहे है। इतना ही नहीं सीएम धामी युवा मतदाताओं के साथ फोटो भी खिचवा रहे है।
Dhami Is Visiting The Booths :
11 बजे तक हुई 33.96 प्रतिशत वोटिंग :
चंपावत विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए सुबह से ही मतदान जारी है। चुनाव कार्यालय के मुताबिक 11:00 बजे तक 33.96 प्रतिशत मतदान हो चुका है जबकि मतदान के शुरुआती दो घंटे में 18 प्रतिशत वोट पड़े थे। बता दें कि उपचुनाव को लेकर लोगों में जमकर उत्साह देखने को मिल रहा है। कनल गांव बूथ में महिला वोटर पारंपरिक परिधान में वोट डालने पहुंची।
इनके बीच हो रहा मुकाबला :
Dhami Is Visiting The Booths : चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कुल चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। बीजेपी से प्रत्याशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कांग्रेस से निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतारा गया है जबकि समाजवादी पार्टी से मनोज कुमार भट्ट तो निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी उपचुनाव लड़ रहे हैं। उधर चंपावत सीट में हो रहे उपचुनाव में 96,213 मतदाता प्रत्याशियों की तकदीर का फैसला करेंगे।
ये भी पढ़ें : केदारघाटी में दिखने लगा पीएम मोदी की अपील का असर, चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान