DGP In Jan Samvaad Program : उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार नैनीताल पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के साथ जन संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उनसे सुझाव मांगे और समस्याओं का निस्तारण करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए।
DGP In Jan Samvaad Program :
नैनीताल पहुंचे डीजीपी :
डीजीपी अशोक कुमार अपने एक दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे। नैनीताल के राज्य अतिथि गृह के सभागार भवन में उन्होंने पुलिस अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के साथ जन संवाद कार्यक्रम में शिरकत की। जन संवाद कार्यक्रम के दौरान डीजीपी ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनसे सुझाव मांगे।
DGP In Jan Samvaad Program : इस अवसर पर कर्तव्य व निष्ठा से बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को डीजीपी ने सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा लोगों की समस्याओं को शीघ्रातिशीघ्र निस्तारित करें। इस मौके पर डीजीपी ने कहा कि नैनीताल पर्यटक नगरी के रूप में विश्व विख्यात है जिसमें यातायात को व्यवस्थित करने के लिए स्टेक होल्डरों के साथ मिलकर दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, कपिल सिब्बल ने दिया पार्टी से इस्तीफा