Demolition Of Makdoom Shah Dargah : मुंबई की अवैध माहिम मखदूम शाह दरगाह पर सरकार ने एक्शन लिया है। मनसे चीफ राज ठाकरे की चेतावनी के बाद सरकार ने मखदूम शाह दरगाह पर बुलडोजर चलवा दिया है। बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के बीच आज बुलडोजर और मजदूरों की मदद से दरगाह को तोड़ा गया।
Demolition Of Makdoom Shah Dargah : मंदिर बनाने की दी धमकी
मनसे चीफ राज ठाकरे की चेतावनी के बाद माहिम बीच पर स्थित अवैध माहिम मखदूम शाह दरगाह पर सरकार ने आज बुलडोजर चलवा दिया है। बुधवार को मनसे चीफ राज ठाकरे ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर दरगाह को तोड़ा नहीं गया तो उसके बगल में मंदिर बनवा दिया जाएगा। लेकिन आज सुबह से ही दरगाह को तोड़ने की कार्रवाई जारी है।
बड़ी संख्या में भारी पुलिस तैनात की गई और बुलडोजर और मजदूरों की मदद से दरगाह को तोड़ दिया गया। मलबे को बाहर निकालने के लिए अंदर बड़ी संख्या में ट्रक भेजे गए हैं। इतना ही नहीं राज ठाकरे का कहना है कि 2 साल पहले यह दरगाह मौजूद नहीं थी ऐसे में दरगाह को तोड़ दिया जाना चाहिए।
Demolition Of Makdoom Shah Dargah : इतना ही नहीं उन्होंने धमकी देते हुए कहा था कि 1 महीने के भीतर इस अवैध निर्माण को नहीं हटाया गया तो यहां पर गणपति का मंदिर बना देंगे और इस मामले को लेकर उन्होंने सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम से एक्शन लेने को कहा था।
ये भी पढ़ें : कांचीपुरम के पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका, हादसे में 8 मजदूरों की मौत