Demand For Tractor In Dowry : उत्तर प्रदेश से हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां मुजफ्फरनगर में निकाह से ठीक पहले दूल्हे पक्ष के लोगों ने दहेज में ट्रैक्टर की मांग की। जिसके बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बरात को बंधक बना लिया। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच फैसले को लेकर बैठक कराई।
Demand For Tractor In Dowry : पुलिस ने कराई बैठक
शामली के भैसानी इस्लामपुर गांव के रहने वाले वसीम का निकाह चरथावल थाना क्षेत्र के गांव कुल्हाड़ी के रहने वाले महेसर खातून से तय हुआ। मंगलवार को जब वसीम बरात लेकर कुल्हाड़ी गांव पहुंचा तो दूल्हे पक्ष के लोगों ने दहेज में ट्रैक्टर की मांग की। जिसके बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हा समेत पूरी बरात को बंधक बना दिया।
मामले में दुल्हन का कहना है कि उसका रिश्ता 2 साल पहले तय हुआ था और दहेज में बाइक और ट्रैक्टर की मांग की गई लेकिन हमने कुछ भी देने से मना कर दिया और जो दहेज मांगेगा मैं उससे शादी नहीं करना चाहती हूं।
ये भी पढ़ें : अन्नपूर्णा भारती ने मौलाना तौकीर को सुनाई खरी खोटी, पाकिस्तान जाने की दी सलाह