Delhi Excise Policy Scam : जहां एक तरफ दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। तो वहीं अब इस मामले से जुड़े कुछ आरोपियों से सीबीआई पूछताछ कर रही है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। अनुराग ठाकुर का कहना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजधानी में शराब घोटाले के किंगपिन है।
Delhi Excise Policy Scam : सीबीआई की पूछताछ जारी
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आप को अन्य मुद्दों को उठाकर आबकारी घोटाले से ध्यान हटाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए क्योंकि उनका असली चेहरा बेनकाब हो गया है। इतना ही नहीं मंत्री ठाकुर ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर कटाक्ष करते हुए MONEY Shh के रूप में संदर्भित किया और आरोप लगाया कि वह पैसा कमाते है और चुप्पी बनाए रखते है।
बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति के क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में एफआईआर दर्ज करने के बाद सीबीआई मनीष सिसोदिया के करीबियों से पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें : पानी में डूबा जॉलीग्रांट एयरपोर्ट, एम्स का इमरजेंसी वार्ड भी हुआ पानी-पानी