Deepak Rawat Hoisted Flag : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तराखंड के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया और हर्षोल्लास के साथ आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मनाई गई। तो वहीं कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कमिश्नरी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान उन्होंने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए विचार गोष्ठी का आयोजन किया।
Deepak Rawat Hoisted Flag : अच्छे नागरिकता का परिचय देना चाहिए-दीपक
दीपक रावत ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम सभी को अपने कार्यों के प्रति जागरूक और कर्तव्यनिष्ठ रहना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हम सब भारत के नागरिक है इसलिए हमें भेद-भाव मिटाते हुए एक अच्छे नागरिकता का परिचय देना चाहिए।
इस दौरान शहीदों को नमन करते हुए दीपक रावत ने कहा कि हमें देश की आजादी के तमाम शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के सपनों के अनुरूप विकसित एवं सशक्त भारत का निर्माण करना है।
ये भी पढ़ें : हाकम की गिरफ्तारी के बाद सीएम धामी का बड़ा बयान, कहा- नहीं किया जाएगा भ्रष्टाचार बर्दाश्त