Cyber Thugs Duped ADJ Roshnabad : उत्तराखंड में ठगी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे है। आलम ये है कि आम से लेकर जुडिशरी तक हर कोई ठगी का शिकार हो रहा है।
ऐसे में अब साइबर ठगों द्वारा हाईकोर्ट के जज के नाम पर जिला कोर्ट के एडीजे से डेढ़ लाख का चूना लगाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
रोशनाबाद कोर्ट का है मामला :
मामला हरिद्वार की रोशनाबाद कोर्ट का है जहां जिला कोर्ट रोशनाबाद में एडीजे तृतीय के पद पर तैनात जज साहब ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार को उनके फोन पर हाईकोर्ट के एक उनके परिचित जज का मैसेज आया। उस मैसेज में उन्होंने अर्जेंसी दिखाते हुए तत्काल उनको डेढ़ लाख रूपए के गिफ्ट वाउचर ट्रांसफर करने को कहा।
Cyber Thugs Duped ADJ Roshnabad :
पीड़ित ने कहा कि मैसेज भेजने वाले ने मीटिंग की व्यवस्था का हवाला देकर तत्काल पैसा ट्रांसफर करने को कहा और उन्होंने कहा कि जिस नंबर से मैसेज आया था वह नंबर पैसा ट्रांसफर करने वाले एडीजे तृतीय के परिचित होने के नाते पैसे ट्रासंफर कर दिए।
Cyber Thugs Duped ADJ Roshnabad : लेकिन बाद में पता चला कि हाईकोर्ट के जज ने किसी पैसे की कोई डिमांड ही नहीं की थी जिसके बाद एडीजे तृतीय ने तत्काल इसकी जानकारी सिडकुल थाना पुलिस को दी। वहीं अब पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वालों पर रेलवे ने कसा शिकंजा, वसूला डेढ़ लाख से अधिक जुर्माना