Cyber Crime In Dehradun : साइबर ठगाें के हौंसेले दिनों दिन बढ़ते जा रहे है। ठग नए नए हथकंडे अपनाकर लोगों को लाखों, करोड़ों का चूना लगा रहे है। देहरादून में भी एक व्यक्ति साइबर क्राइम का शिकार हो गया। जैसे ही व्यक्ति ने एनी डेस्क एप डाउनलोड किया उसके खाते से डेढ़ लाख रुपये उड़ गए। वहीं शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
Cyber Crime In Dehradun : कस्टमर केयर का नंबर सर्च
देहराूदन में एक व्यक्ति के साथ एनी डेस्क एप डाउनलोड करने के नाम पर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित ने गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया जिसके बाद साइबर ठगों ने व्यक्ति से एनी डेस्क एप डाउनलोड करवाकर उसका अकाउंट खाली कर दिया। थाना प्रभारी रायपुर का कहना है कि दुर्गा प्रसाद ने शिकायत में बताया कि उन्होंने गूगल पे से तीन बार एक हजार रुपये का फास्ट टैग रिचार्ज किया लेकिन तीनों बार फेल हो गया।
पीड़ित ने कहा कि जब 24 घंटे के बाद भी पैसे वापस नहीं आए तो उसने गूगल से एचडीएफसी बैंक के कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया। जिसके बाद आरोपी ने एनी डेस्क एप डाउनलोड करवाकर उसके खाते से डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए। वहीं रायपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : अडानी मामले में विपक्ष हुआ हमलावार, संसद से लेकर सड़क तक सत्तापक्ष को घेरा