Controversial Statement Of Union Minister : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का किसान नेता राकेश टिकैत को लेकर विवादित बयान सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में टेनी राकेश टिकैत को दो कौड़ी का आदमी बताते नजर आ रहे है। इस वीडियो में टेनी कह रहे है कि वह राकेश टिकैत को अच्छी तरह से जानता है कि टिकैट दो कौड़ी का आदमी है।
Controversial Statement Of Union Minister :
हाथी चलता है और कुत्ते भोंकते है-टेनी :
अजय मिश्र टेनी का कहना है कि हाथी चलता रहता है और कुत्ते भोंकते रहते है। उन्होंने आगे कहा कि मान लीजिए कि मैं किसी बंद गाड़ी में लखनऊ तेजी से जा रहा हूं और मैं अपने लक्ष्य की तरफ तेजी से बढ़ रहा हूं और गाड़ी के पीछे कुछ कुत्ते दौड़ने लगते है और भोंकने लगते है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
Controversial Statement Of Union Minister : बता दें कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने ये बयान लखीमपुर कार्यालय में अपने समर्थकों के बीच दिया है। उधर सोमवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसान महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें किसानों ने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को हटाने की भी मांग की।
ये भी पढ़ें : युवक ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, बिजनौर से आरोपी गिरफ्तार