Congress On Computerization : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरिद्वार में सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया। अमित शाह ने ऋषिकुल मैदान हरिद्वार से प्रदेशभर की 670 न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय सहकारी समितियों का कम्प्यूटरीकरण के कार्य का शुभारंभ किया। वहीं कांग्रेस का आरोप है कि अमित शाह ने कांग्रेस की कंप्यूटरीकरण योजना का शुभारंभ किया है।
Congress On Computerization : साढ़े पांच लाख रुपए की खरीद
कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कंप्यूटर और प्रिंटर की खरीद पर भी सवाल खड़े किए हैं। गरिमा मेहरा दसौनी का कहना है कि डेढ़ लाख रुपए की लागत के कंप्यूटर और प्रिंटर को साढ़े पांच लाख रुपए की लागत में क्यों खरीदा गया। इसके साथ ही जिन कर्मचारियों ने इनको चलाना है क्या उनको ट्रेनिंग दी गई है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में जो पैक्स समितियां 756 थी लेकिन अब ये पैक्स समितियां कम होकर 690 क्यों हो गई है।
ये भी पढ़ें : बेलेश्वर मंदिर हादसे में 5 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख