Congress Counterattacked On Mahendra Bhatt : उत्तराखंड में झंडे को लेकर सियासत गरमा गई है। बीते दिनों दिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के घरों में झंडा फहराने के बयान पर विपक्ष ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि भाजपा किसी की देश भक्ति का पैमाना नापने वाली कौन होती है। उन्होंने कहा कि यदि तिरंगा घर पर फहराना ही राष्ट्रभक्ति कहलाती है तो फिर उनके निकटवर्ती तो कई लोग व संगठन रहे है जिन्होंने तिरंगा वर्षों तक नहीं फहराया ऐसे में उन्हें क्या कहा जाएगा।
Congress Counterattacked On Mahendra Bhatt : देशभक्ति का पैमाना नापने वाली कौन है बीजेपी-हरीश
हरीश रावत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में 42 करोड़ लोग गरीबी की रेखा के नीचे है और 50 करोड़ से अधिक ऐसे है जिनके लिए हर दिन की रोटी जुटाने का सवाल है।
ऐसे में इतनी संख्या में 37 करोड़ लोग तो भाजपा के शासनकाल में पिछले साढ़े सात वर्षों में गरीबी की रेखा से नीचे गए है। उन्होंने कहा कि इस तरह के लोगों के पास कहां से झंडा और डंडा खरीदने के लिए पैसे आएंगे।
ये भी पढ़ें : परीक्षाओं पर सस्पेंस बरकरार, सीएम धामी ने दिए ये संकेत