Coca Cola Smart Phone : मशहूर कोल्ड ड्रिंक कम्पनी ‘कोका कोला’ बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में है। दरअसल कोका कोला ने घोषणा की थी की वो अब फोन का उत्पादन करेगा जिसके लिए उसने रियल मी को अपना सहभागी बनाया। अब इस फोन का आधिकारिक टीज़र रियल मी द्वारा लॉन्च हो चुका है। आशंका थी की शायद कोका कोला और रियल मी इस फोन के लिए सहभागी बने जिसकी पुष्टि अब ट्रेलर देखकर हो चुकी है।
Coca Cola Smart Phone : टीज़र की झलक
आधिकारिक टीज़र में फोन कोला के समान लाल रंग का दिख रहा है जिसके साथ पार्श्वभूमि में कोला के कई छोटे लाल बुलबुले नज़र आ रहे हैं। साथ ही बड़े अक्षरों में ‘Really refreshing‘ भी नज़र आ रहा है जो कि कोका कोला के साथ साझेदारी का एक रचनात्मक संकेत है।
टीज़र के अलावा रियल मी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक माइक्रोसाइट भी जारी की है जिस पर ‘Really refreshing‘ और ‘Cheers‘ जैसें शब्द नजर आयेंगे। यह इस नई साझेदारी को और टीज़ करता है।
Coca Cola Smart Phone : फोन का टीज़र पेज़
बता दें कि टीज़र के अलावा रियल मी ने फोन की माइक्रोसाइट पर यह तस्वीर साझा की है जिसमें कोला की बोतल के साथ नये फोन का रेंडर भी नज़र आ रहा है। “Realme तैयार है वास्तव में ताज़ा होने के लिए” और ” तैयार हो जाइए असली चीयर्स कहने के लिए” जैसे वाक्य भी हैं जो इस साझेदारी को और पक्का करते हैं।
Coca Cola Smart Phone : फोन के स्पेसिफिकेशन्स
फोन के स्पेसिफिकेशन्स Realme 10 4G वाले बताए जा रहे हैं। हैंडसेट में 6.5 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर मिल सकता है, जिसमें 8GB RAM होगी। 16MP के सेल्फी कैमरे के साथ इसमें 50MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है । सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। पावर के लिए 5000mAh की बैटरी उपलब्ध है जोकि 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
यह भी पढें : रामचरितमानस पर विवादित बयान देकर घिरे सपा नेता, अखिलेश यादव ने किया तलब