CM Inspection Of Dharchula Disaster : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पिथौरागढ़ के धारचूला में स्थित खोतीला क्षेत्र का हवाई निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम धामी ने भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया।
CM Inspection Of Dharchula Disaster : सीएम ने दिलाया मदद का भरोसा
शुक्रवार देर रात बादल फटने से धारचूला में काफी नुकसान हुआ। इस आपदा में 4 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 11 लोग लापता बताए जा रहे है। ऐसे में जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है। उधर आज सीएम धामी ने खोतीला में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण किया और आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर उन्हें हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिलाया।
सीएम धामी का कहना है कि खोतीला गांव में 58 परिवार पूरी तरह से प्रभावित हुए है और धारचूला में काफी घर मलबे की चपेट में आ गए है। बता दें कि बीते दिनों हुई बारिश से धारचूला में भारी तबाही हुई है। आपदा में 4 से अधिक मौतें हुई है जबकि कई लोग लापता हो गए है और 30 से अधिक घर जमींदोज हो गए है।
ये भी पढ़ें : UKSSSC पेपर लीक मामले में आया नया मोड़, जांच के दायरे में आए पूर्व सचिव और परीक्षा नियंत्रक