CM Dhami’s BIG Statement : नई शिक्षा नीति को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है। सीएम धामी का कहना है कि उत्तराखंड नई शिक्षा नीति को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा। इसके साथ ही सीएम ने सरकारी स्कूलों में घटती छात्रों की संख्या पर चिंता जताते हुए छात्र संख्या बढ़ाने की चुनौती व गुणात्मक शिक्षा के उपायों करने की बात कही।
CM Dhami’s BIG Statement :
सीएम ने सरकारी स्कूलों की जताई चिंता :
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इंडियन पब्लिक स्कूल झाझरा में विद्यालयी शिक्षा विभाग के दो दिवसीय शैक्षिक चिंतन शिविर का शुभारंभ करते हुए नई शिक्षा नीति को लागू करने की बात कही। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति—2020 का लक्ष्य विद्यालयी शिक्षा के सभी स्तरों पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हुए श्रेष्ठ मानव का निर्माण करना है। उन्होंने आगे कहा कि नौ नवंबर 2025 को उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती मनाएगा तब तक शिक्षा विभाग बेस्ट प्रैक्टिस के तहत क्या कर सकता है इस पर आज से ही ध्यान देने की जरूरत है।
CM Dhami’s BIG Statement : वहीं शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत का कहना है कि शिक्षा के गुणात्मक सुधार के लिए प्रदेश में ये पहला शैक्षिक चिंतन शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के शैक्षिक चिंतन शिविरों के आयोजन से शिक्षा के क्षेत्र में आगे का रोडमैप तैयार किया जाएगा और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बनेगा।
ये भी पढ़ें : महिलाओं को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूटा घर, 3 घरों में हुई इस वारदात से मचा हड़कंप