CM Dhami Welcomed The Kanwariyas : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को हरिद्वार में डामकोठी के निकट गंगा घाट पर शिव भक्तों का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कांवड़ यात्रा में देवभूमि उत्तराखंड आए शिव भक्तों के चरण धोकर एवं गंगाजली देकर स्वागत किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि मां गंगा की कृपा सभी पर बनी रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने डामकोठी में वृक्षारोपण भी किया।
CM Dhami Welcomed The Kanwariyas :
कांवड़ यात्रा के लिए बनाया गया बजट—सीएम :
सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड आए शिव भक्तों में भगवान शिव का अंश दिखता है। उन्होंने कहा कि कांवड़ की सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चले इसके लिए सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा के लिए पहली बार अलग से बजट की व्यवस्था की गई। सभी कांवड़ श्रद्धालु गंगा जल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे।
CM Dhami Welcomed The Kanwariyas :
श्रद्धालुओं को राज्य में कोई भी परेशानी न हो इसके लिए राज्य सरकार द्वारा हर सम्भव सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किए गए है। कांवड़ मेले के सुचारू प्रबंधन के लिए मुख्यमंत्री ने सामाजिक संस्थाओं, स्वयं सेवी संस्थाओं, शासन एवं जिला प्रशासन के कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में इस वर्ष चारधाम एवं कांवड़ में रिकॉर्ड श्रद्धालु आ रहे हैं।
CM Dhami Welcomed The Kanwariyas : अभी तक 27 लाख से अधिक रजिस्टर्ड श्रद्धालु चारधाम दर्शन के लिए आ चुके हैं। आज 28 लाख से अधिक कांवड़ यात्री देवभूमि उत्तराखण्ड में हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं को किसी भी परेशानी का सामना न करने पड़े इसके लिए उच्च स्तर पर एक वाट्सप ग्रुप भी बनाया गया है। इस ग्रुप के माध्यम से सभी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है वह स्वयं इस ग्रुप से जुड़े है।
ये भी पढ़ें : रांची से बड़ी खबर, चेकिंग के दौरान अपराधियों ने महिला दारोगा पर चढ़ाई गाड़ी