CM Dhami Statement : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में हुए पेपर लीक मामले में जहां एक तरफ एसटीएफ की लगातार गिरफ्तारी की कार्रवाई जारी है। तो वहीं इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बीते दिन हुई हाकम की गिरफ्तारी के बाद बड़ा बयान सामने आया है। सीएम धामी का कहना है कि भ्रष्टाचार किसी भी क्षेत्र में हो वह किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
CM Dhami Statement : सीएम ने एसटीएफ टीम को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर भर्ती घोटाले में एसटीएफ द्वारा मामले का भंडाफोड़ करने के बाद एसटीएफ की टीम को सम्मानित किया। इस दौरान SSP STF अजय सिंह के साथ उनकी पूरी टीम को भी सम्मानित किया गया। पेपर लीक मामले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कहा है कि हमारी सरकार की स्पष्ट नीति है और साफ नियत है ऐसे में भ्रष्टाचार किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
CM Dhami Statement : उन्होंने आगे कहा कि किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार को टॉलरेंस नहीं किया जाएगा और किसी के कितने भी लंबे हाथ हो एक-एक को हम बेनकाब करेंगे। इतना ही नहीं जब तक हम आरोपियों को पकड़ नहीं लेते और बेनकाब नहीं कर देते तब तक हम शांत नहीं बैठेंगे।
ये भी पढ़ें : जब अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह करने उतरे शहीद मुक्खा सिंह और उनके साथी, उड़ गई थी अंग्रेजों की नींद