Cm Dhami On Urja Corporation : बिजली चोरी पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने ऊर्जा निगम प्रबंधन को बिजली चोरी रोकने की सख्त हिदायत देते हुए विजिलेंस टीमों को सक्रिय करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ किया कि बिजली से जुड़ी योजनाओं को पूरा करने के लिए अफसर जिम्मेदारी लें।
Cm Dhami On Urja Corporation : मिशन मोड पर काम
ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम धामी ने कहा कि बिजली चोरी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बिजली चोरी रोकने को सख्त से सख्त सिस्टम तैयार किया जाए। यूजेवीएनएल न्यायालयों में अपने लंबित वादों के शीघ्र निस्तारण के लिए मिशन मोड पर काम करें। पिटकुल अपने सब स्टेशनों की क्षमता वृद्धि के काम को समयबद्धता से पूरा करे। अधिकारी सभी हाईडिल परियोजनाओं को पूरा करने की जिम्मेदारी लें।
Cm Dhami On Urja Corporation : मुख्यमंत्री ने उरेडा को व्यावसायिक इमारतों तथा हाउसिंग सोसाइटीज में रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट्स को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लखवाड़ जल विद्युत परियोजना को जल्द पूरा करने को कहा। यूजेवीएनएल को 2024 तक सुरिंगगाड़, मद्महेश्वर तथा 17 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट्स को अपने तय लक्ष्य के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें : अवैध दरगाह हटाने का नोटिस देने पहुंची नगर निगम की टीम पर हमला, डीएसपी समेत चार पुलिसकर्मी घायल