CM Dhami Expressed Grief : जम्मू कश्मीर मेें पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से लगभग 16 लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 40 से ज्यादा तीर्थयात्री लापता भी है। वहीं भारतीय सेना द्वारा लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जिस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनहानि को लेकर दुख जताया ।
CM Dhami Expressed Grief :
अमरनाथ गुफा के बाद बादल फटने से लगभग 16 लोगों की मौत हो चुकी है तो 6 लोगों को एयरलिफ्ट भी किया गया है। वहीं सीएम धामी ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि वहां पर उत्तराखंड के भी कई लोग फंसे हुए हैं जिन्हें बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी तीर्थयात्रियों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बादल फटने के बाद बाढ़ आ गई। जिसके कारण कम से कम 25 से ज्यादा यात्रियों के तंबू बह गए और 40 तीर्थयात्री अभी भी लापता है ।
CM Dhami Expressed Grief : भारतीय सेना प्रशासन एसडीआरएफ और एनडीआरएफ द्वारा लगातार राहत बचाव का कार्य किया जा रहा है। वहीं घटना पर पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री ने हालात की जानकारी ली साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।
अमरनाथ यात्रा हेल्पलाइन- 01912478993
कमांड सेंटर हेल्पलाइन- 01942496240, 01942313149
ये भी पढ़ें : भाजपा नेता पर लगा छेड़खानी के आरोप, मुकदमा दर्ज