Cm Dhami Cabinet Expansion Meeting : सियासी हलकों में पिछले कुछ दिनों से मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार की चचाएं जोर पकड़ रही है। जिसको लेकर सीएम धामी ने संकेत दिए है कि महासंपर्क अभियान के बाद पार्टी नेताओं के साथ बैठक की जाएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि जुलाई में मंत्रिमंडल विस्तार या फेरबदल पर कोई फैसला लिया जा सकता है।
Cm Dhami Cabinet Expansion Meeting : सीएम धामी ने दिए संकेत
भाजपा महा जनसंपर्क अभियान के बाद कैबिनेट विस्तार को लेकर बैठक की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि इस बारे में चर्चा करने के लिए महासंपर्क अभियान के बाद पार्टी नेताओं के साथ बैठक की जाएगी।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि भाजपा सबकी राय से चलने वाली पार्टी है। उधर सीएम धामी के संकेत के बाद संभावना जताई जा रही है कि जुलाई माह में मंत्रिमंडल विस्तार या उसमें फेरबदल पर कोई निर्णय हो सकता है।
ये भी पढ़ें : सीएम धामी ने बाबा रामदेव के साथ किया योग, नशे के खिलाफ दिलाई शपथ