Chhawla Gangrape Case : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और सीएम पुष्कर सिंह धामी की लड़ाई अब खुलकर सामने आ रही है। जहां छावला गैंगरेप मामले में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की मंजूरी मिलने पर पूरे मामले में धामी सरकार की भूमिका की भी चारों ओर तारीफ हो रही है तो वहीं पूर्व सीएम त्रिवेंद्र इस मामले में सीएम धामी की तारीफ करने से बचते दिखे।
Chhawla Gangrape Case : धामी की तारीफ से बचे त्रिवेंद्र
छावला गैंगरेप मामले में दिल्ली के उप राज्यपाल द्वारा पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की मंजूरी मिलने के बाद पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने सीएम धामी की तारीफ करने की बजाय सांसद अनिल बलूनी की जमकर तारीफ करते हुए पुनर्विचार याचिका का श्रेय सांसद बलूनी को दिया है। त्रिवेन्द्र ने कहा कि अनिल बलूनी ने इस पूरे मामले में एक ठोस पहल की है और यही वजह है कि पीड़ित परिवार को अब न्याय मिलने की उम्मीद एक बार फिर से जगी है।
वहीं जब मामले में त्रिवेन्द्र से सीएम धामी की भूमिका को लेकर सवाल किए गए तो वह मीडिया के सवालों से बचते दिखे।
ये भी पढ़ें : एक ही परिवार के 6 लोगों का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस